उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

कालाढूंगी के घटघड में हुए सड़क हादसा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची  नैनीताल पुलिस टीम *पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल। 

Spread the love

*कालाढूंगी के घटघड में हुए सड़क हादसा की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची  नैनीताल पुलिस टीम
*पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लगभग- 05:50 बजे कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल की तरफ जाने वाली रोड़ में घटगड़ के पास एक *टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080* दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची।
*जिसमें 21 (14 लड़के +7 लड़कियां)+1(चालक)* जिन्हें
पहुँचकर मौके से तत्काल को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जिसमें उपचार के दौरान 02 लोगों की मृत्य हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के आदेश पर *डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक* मौके रेस्क्यू हेतु मौजूद रहे।

*चालक से पूछताछ पर सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

*मृतक*
1- सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष
2-जया शाक्या उम्र -23 वर्ष
*घायल-*
शिखा, अभिरोम (घायल), छवि (घायल), प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर (घायल), प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक (घायल), विष्णु, पारस (घायल), पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार(चालक)