उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

“सिलक्यारा: सुरंग में फंसे श्रमिकों को सरकार का आर्थिक साहारा, मुख्यमंत्री ने कहा – ‘बाबा बौखनाग’ का भव्य मंदिर बनेगा”

Spread the love

“सिलक्यारा: सुरंग में फंसे श्रमिकों को सरकार का आर्थिक साहारा, मुख्यमंत्री ने कहा – ‘बाबा बौखनाग’ का भव्य मंदिर बनेगा”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

सिलक्यारा,28 नवंबर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे समस्त श्रमिकों को सरकार एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

 

 

सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी। यही नहीं उनके परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की ओर से एक- एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वहन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  CCTV फुटेज से हुआ खुलासा: काठगोदाम में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर

विदित हो सुरंग धसांव की घटना के पश्चात ही एक मंदिर बड़ा चर्चा का विषय बना रहा !मंदिर से जुड़े पुजारी व स्थानीय लोगों का कहना था कि बाबा बौखनाग (शिव मंदिर )के मंदिर को टनल की खुदाई के दौरान अपने नियत स्थान से हटा दिया गया था और उसकी उपेक्षा की गई थी ! जिस कारण इस प्रकार की घटना हुई या रेस्क्यू में बार -बार अड़चनें आती रही ! किंतु अब भगवान की स्तुति के बाद सब सामान्य हो जाएगा ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया है ! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों की भावनाओं व श्रद्धा का सम्मान करते हुए कहा कि बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आये हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों के बलिदान को नमन: विजय दिवस पर श्रद्धांजलि