मसूरी उत्तराखंड जरा हटके

पर्यटन नगरी जेपी रेजीडेंसी मेन्योर में  क्रिसमस और नववर्ष की तैयारी शुरू।

Spread the love

पर्यटन नगरी जेपी रेजीडेंसी मेन्योर में  क्रिसमस और नववर्ष की तैयारी शुरू।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

मसूरी – पर्यटन नगरी में ब्रिटिश काल से चली आ रही केक मिक्सिंग समारोह आज भी चला आ रहा है इस परंपरा का निर्वहन करते हुए जेपी रेजीडेंसी मेन्योर में क्रिसमस केक मिक्सिग समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंग्रेेजी लेखक गणेश सैली ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हेपुरी से नरेंद्र सिंह रावत उर्फ 'नरू' बीडीसी सदस्य निर्वाचित

 

 

गणेश सैली ने कहा कि यह पंरपंरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है जो शरद रितु में आयोजित की जाती है और इस केक में विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे और विभिन्न प्रकार की शराब मिलायी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

इस मोके पर रेजीडेंट मैनेजर अभिषेक नारंग ने बताया कि यह केक अभी प्रिजर्व होगा और क्रिसमस के समय केक तैयार किया जायेगा केक मिक्चर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथि और गेस्ट आये है जो इसका हिस्सा बने है।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

 

 

इस मौके पर मुख्य सैफ तनुज नैयर ने बताया कि यह केक का विशेष महत्व होता है जो क्रिसमस सीजन के लिए तैयार किया जाता है यह परंपरा लंबे समय में आयोजित की जा रही है और यहां भी हर साल आयोजित की जाती है।