यमुनोत्री उत्तराखंड क्राइम

दर्दनाक हादसा एक कार गहरी खाई में जा गिरी हादसे में एक की मौत जबकि अन्य घायल।

Spread the love

दर्दनाक हादसा एक कार गहरी खाई में जा गिरी हादसे में एक की मौत जबकि अन्य घायल।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

यमुनोत्री “रात के समय हुए एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, और एक व्यक्ति घायल! वारदात के अनुसार, विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑल्टो कार ने गहरी खाई में गिरकर मौत का कारण बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल और मृतक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से घायल को उपचार की प्रक्रिया जारी है।उसमें सवार एक ब्यक्ति मनीष पुत्र मदनपाल निवासी बरोटीवाला विकासनगर की मौत हो गई!

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

जबकि रवि कुमार पुत्र संतराम निवासी श्रीनगर घायल हो गया, दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नौगांव चौकी पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल व मृतक ब्यक्ति को सड़क तक पहुंचाया, जहाँ से उन्हें नौगांव अस्पताल लाया गया है, घायल ब्यक्ति का नौगांव अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, मृतक का शव भी नौगांव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है !

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल