उत्तर प्रदेश क्राइम बरेली

प्रेमी विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट मिला

Spread the love

प्रेमी विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट मिला

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

बरेली। किला थाना क्षेत्र के छावनी में कालीधाम मंदिर के पास एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दिल्ली की रहने वाली शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार आलोक नाम के व्यक्ति को ठहराया है।

 

 

 

 

फंदे से लटका मिला शव

किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान मालिक रमेश चंद्र के घर की तीसरी मंजिल पर पूजा मिश्रा नामक महिला अपने परिचित आलोक मिश्रा के साथ किराए पर रह रही थी।
बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे रमेश के परिवार का एक बच्चा पूजा को चाय देने गया तो उसने देखा कि पूजा का शव फंदे से लटका हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सोनाली मिश्रा और किला इंस्पेक्टर सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  *दिनदहाड़े धोखा, रात तक इंसाफ़ — तेज तर्रार SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की तेज़ कार्यवाही से बक्सा चोर सलाखों के पीछे* *SSP मंजूनाथ टी०सी० के रहते अन्याय नहीं चलेगा, बुज़ुर्गों के साथ, अपराधियों के ख़िलाफ़* *दो टूक संदेश किराएदारों का सत्यापन है जरूरी*

सुसाइड नोट में आलोक पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस के मुताबिक, पूजा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि आलोक उस पर शक करता था और उत्पीड़न करता था।
उसने साफ लिखा कि “मेरी मौत का जिम्मेदार आलोक है, मेरे पति का इसमें कोई दोष नहीं।”
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 

 

 

 

मकान मालिक ने बताया – आलोक ने खुद को पीलीभीत का बताया था

मकान मालिक रमेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि आलोक ने खुद को पीलीभीत निवासी बताया था।
पुलिस को कमरे से आलोक की कोई आईडी नहीं मिली। कमरे में खाना बना हुआ मिला, जिसमें से थोड़ा-सा खाया गया था और बाकी जस का तस रखा था।
इससे यह आशंका जताई जा रही है कि खाना खाने के दौरान दोनों में विवाद हुआ होगा, जिसके बाद आलोक चला गया और पूजा ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  *कप्तान की कप्तानी में नशे के विरुद्ध जंग है जारी लगातार हो रही है नशे के सौदागरों अपराधियों की गिरफ्तारी* *SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० का दो टूक संदेश — देवभूमि में नशे की कोई जगह नहीं, 62 लाख की स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार*

पुलिस जांच में जुटी

किला इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली और शादीशुदा थी। सुसाइड नोट में आलोक को जिम्मेदार बताया गया है।
एएसपी सोनाली मिश्रा ने कहा कि,

> “महिला के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।”