मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

पत्नी ने पति को पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस 

Spread the love

पत्नी ने पति को पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस 

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

बिलारी कोतवाली क्षेत्र के कनोबी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें नेपाल सिंह नामक व्यक्ति की पत्नी विनीता ने उसे कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, नेपाल सिंह की पत्नी ने उसे चारपाई से बांधकर डंडों से पीटा, जिससे उसकी जान चली गई। घटना के वक्त घर पर नेपाल सिंह, उनकी पत्नी विनीता, और उनका 6 साल का बेटा सचिन मौजूद थे।

 

 

घटना की सूचना नेपाल सिंह के ससुर देशराज सिंह ने पुलिस को दी, जब विनीता ने उन्हें बताया कि उनके पति की तबीयत खराब है। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। नेपाल सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला।

 

 

पुलिस ने विनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नेपाल सिंह नशे का आदी था और इस वजह से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होते रहते थे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।