रोशनी पाण्डेय – सम्पादक
रामनगर – ग्रीन फील्ड ऐकाडमी सी.बी.एस.ई. इंटर स्कूल में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें 6 से 8 के बालक व बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की निर्देश शिशुपाल सिंह रावत ने करते हुए कहा कि छात्र छात्राओ के जीवन मे पढ़ाई के साथ ही खेलों का भी महत्व है। इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग की 6 टीमों ने व बालिका वर्ग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। खो, खो में बालक वर्ग में कक्षा 8 * ने प्रथम स्थान हासिल किया! *कक्षा 6 * के बालको ने दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान *कक्षा 7 वीं ने हासिल किया व दूसरा स्थान कक्षा 6 वीं ने हासिल किया. कबड्डी में बालक वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 8 दूसरा स्थान कक्षा 7 ने प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 6 वही दूसरा स्थान कक्षा 7 ने प्राप्त किया इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक शिशुपाल रावत, PTI गुरमीत सिंह, अवधेश कुमार, आँचल रावत, प्रीती शर्मा, दिनेश कुमार, विक्रम सिंह, रचना कंडारी, संतोषी कंडारी आदि उपस्थित रहे।
बालिका वर्ग में प्रथम स्थान *कक्षा 7 वीं ने हासिल किया व दूसरा स्थान कक्षा 6 वीं ने हासिल किया।