उत्तर प्रदेश क्राइम

स्टंटबाजी करते हुए बाइक चलाना छात्रों को पड़ा महंगा बिजली खंभे से टकराई बाइक दोनों छात्रों की हुई मौत ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

महोबा जिले में शहर के मुख्य मार्ग पर स्टंटबाजी करते हुए बाइक चलाना छात्रों को महंगा पड़ गया। दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे छात्रों की बाइक बिजली खंभे से टकराने के बाद फूल की दुकान के बाहर रखे काउंटर में घुस गई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।

बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और दो की जान चली गई। धुबियानापुरा निवासी अंशू कुशवाहा (16) शनिवार रात करीब दस बजे अपने साथी अभय (16) और सम्राट (17) के साथ बाइक से दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। तभी शहर के मुख्य मार्ग पर नेहरू इंटर कॉलेज के पास स्टंटबाजी करते समय बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराने के बाद सड़क किनारे रखे फ्लावर हाउस के लोहे के काउंटर से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के जंगलों से जल्द हटेगा अवैध कब्जा, वन विभाग का बुलडोजर तैयार।

 

जिससे तीनों छात्र घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने अंशू को मृत घोषित कर दिया जबकि अभय व सम्राट की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया। झांसी ले जाते समय अभय की भी रास्ते में मौत हो गई जबकि सम्राट का इलाज चल रहा है। मृतक अंशू व अभय ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
अभय मूल रूप से कबरई का निवासी था। जो इस समय महोबा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।