उत्तर प्रदेश क्राइम फिरोजाबाद

प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने नहर में लगाई छलांग, पुलिस नहर में शिक्षक की तलाश में जुटी। 

Spread the love

प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने नहर में लगाई छलांग, पुलिस नहर में शिक्षक की तलाश में जुटी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

फिरोजाबाद – 13 सितम्बर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत आर्थिक तंगी के चलते बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने नहर में छलांग दी। जानकारी होने पर थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गये। पुलिस गोताखोरों के माध्यम से नहर में शिक्षक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा

 

 

थाना उत्तर के मोहल्ला छिंगामल निवासी तरुण अग्रवाल (41) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार शाम को घर से बिना कहे निकल गये। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बुधवार को पता चला कि तरुण ने नहर में छलांग लगा दी है। परिजन नहर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी पुष्टि हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

पीएसी गोताखोरों ने नहर में स्टीमर डाल कर लापता शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शिक्षक पर दो बच्चे हैं। खर्चे अधिक और आमदनी कम होने के कारण उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। जिससे वह आए दिन परेशान रहते थे। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। फिलहाल परिजन उनके सकुशल मिलने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा चोरी का सामान शत-प्रतिशत बरामद, चोर और कबाड़ी दोनों गिरफ्तार

 

 

प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि नहर में डुबे हुये व्यक्ति एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने नहर में छलांग लगाई है। तलाश की जा रही है।