परिवार के लिए दुख का कारण बन चुके इकलौते बेटे को, उसके पिता ने कुल्हाड़ी से काट डाला।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
इटावा जिले के ताखा कोतवाली क्षेत्र में जिस इकलौते बेटे को अपनी बुढ़ापे की लाठी समझकर लाड़ और प्यार से पाला उसी ने साहब अपनी उम्र पर आते ही घर में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। शराब का नशा उसे और पूरे परिवार के लिए दुख का कारण बन चुका था। यह बात मंगलवार को पुलिस की पूछताछ में बेटे की हत्या के बाद बुजुर्ग लक्ष्मीनारायण बताई। उसने बताया कि कुछ सालों से बेटे को शराब की लत लग गई थी। वह कोई काम नहीं करता था। मेरी खेती-किसानी की मेहनत से जोड़े रुपयों को शराब पीकर बर्बाद करने लगा था।
इससे पूरा परिवार दुखी था। शराब पीने के लिए रोज रुपये मांगता था, मना करने पर मां, पत्नी रानी देवी मारता-पीटता था। मुझ पर भी हाथ छोड़ने में नहीं सोचता था। बेटा था इसलिए सब सह लेते थे। रविवार को शराब के लिए रुपये देने मना करने पर मां को पीटा।इससे वह नाराज होकर अपनी बेटी के घर चली गई। सोमवार शाम भी इसने शराब के लिए मुझसे और बहू से रुपये मांगने शुरू कर दिए। बहू ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने के बाद कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया और पौत्र-पौत्री का जान से मार देने की धमकी देने लगा। मेरे बीच में बोलने पर गालियां देने लगा। यह देखकर बहू रानी देवी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। पूरी रात वह उत्पात मचाता रहा।
करीब तीन बजे कमरे के अंदर बंद बच्चों को मारने के प्रयास के लिए वह दीवार तोड़ने लगा। बच्चों को खतरे में देखकर आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से खुद मार डाला।लक्ष्मीनारयाण की गिरफ्तारी की बात सुनकर पौत्री गुड़िया (10) , अनन्या (3) व एक पौत्र रितिक (5) बिलखने लगे। वह जमीन पर बैठे बाबा के पास जाकर लिपट गए और उन्हें पकड़कर कहने लगे हम तुम्हें कहीं नहीं जाने देंगे बाबा। अब हमें कौन देखेगा।बुजुर्ग लक्ष्मीनारायण ने बताया कि करीब एक साल पहले शराब के नशे में उत्पात मचाने पर बेटे राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय इसके सुधरने के आश्वासन पर मैंने दो बीघा जमीन बेचकर उसकी जमानत कराई थी, लेकिन इसके बावजूद बेटा नहीं सुधरा। वह और जमीन बेचने का दबाव बनाता रहता था।
घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बेटे की हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसकी हत्या कर दी है। पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।