उत्तर प्रदेश एटा क्राइम

बीए सेकंड ईयर की छात्रा,बीच बाजार में गोली मारकर की हत्या,मौके पर पहुंची पुलिस।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर अपराधियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के ठेंगा दिखा दिया है।

 

 

ताजा घटना जालौन की है, जहां परीक्षा देकर लौट रही एक कॉलेज छात्रा की भरे बाजार में बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

 

घटना जालौन के एटा कस्बे की है। घटना के बारे में एसपी जालौन ईराज राजा ने बताया कि छानबीन से पता चला कि मृतक लड़की का नाम रोशनी है औऱ वह बीए सेकंड ईयर की छात्रा है। छात्रा के परिजनों से बात की गई है। उनसे कुछ सूचना भी मिली है, जिसके आधारा पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनी ढाई साल की मासूम बेटी को छत से फेंककर मार डाला।

 

खबर के अनुसार, एटा थाने के ऐंधा गांव की रहने वाली 22 साल की छात्रा राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देकर अपने घर की तरफ लौट रही थी। इसी दौरान उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 2 बाइक सवार नकाबपोशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई छात्रा की इस हत्या से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार* * पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियो को 133 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

जानकारी के मुताबिक, छात्रा जैसे ही परीक्षा देकर घर जाने के लिए बाजार की तरफ आई तभी सामने से 2 बाइक सवार नकाबपोश पास आए और उनमें से एक युवक ने छात्रा के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई घटना से मार्केट में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने बैंकट हॉलों पर कसा शिकंजा* *हर्ष फायरिंग, सड़क पर वाहन पार्किंग और देर रात तक DJ बजाने पर प्रतिबंध, पुलिस का एक्शन*

 

 

उधर बीच बाजार में छात्रा की हत्या की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आननफानन में मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से तमंचा मिला है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने तमंचा मौके पर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।