रोशनी पांडे प्रधान संपादक
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां क्षेत्र में निघासन मार्ग पर बृहस्पतिवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार टैक्सी वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ट्रैक्टर के एक हिस्से की चपेट में आ गए, जिससे बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई।
बाइक पर पति-पत्नी व बच्ची समेत चार लोग सवार थे। हादसे के बाद बाइक में भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के कारण सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा।