उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

उत्तरकाशी हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत।

Spread the love

उत्तरकाशी हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तरकाशी, 20 जुलाई 2025 
जनपद उत्तरकाशी के धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  भावना रावत बनीं बीडीसी सदस्य, पुछड़ी जोगीपुरा से 80 से अधिक वोटों से दर्ज की शानदार जीत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था।

✔️ मृतक की पहचान:

नाम: इंद्रपाल सिंह परमार
पिता का नाम: शेर सिंह परमार
निवासी: ग्राम पैणी भवान, धनारी, तहसील डुंडा, जनपद उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राजस्व विभाग के साथ मिलकर शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा वाहन के अनियंत्रित होकर फिसलने के कारण हुआ।

🚨 प्रशासन की अपील:

प्रशासन द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है कि पर्वतीय मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, विशेषकर बरसात के मौसम में जब सड़कों पर फिसलन और दृश्यता में कमी हो सकती है।