उत्तरकाशी में कहर की बारिश! बादल फटा, गांव उजड़ा – रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़।
प्रधान सम्पादक – रोशनी पांडेय
SDRF-NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया। गंगोत्री धाम के पास स्थित धराली गांव में अचानक बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में बाढ़ और मलबे का सैलाब आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में पानी और मलबे ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 15 घर बह गए, कई होटल और होमस्टे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 10 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
⛑️ रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर
स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए SDRF, NDRF, सेना और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात कर दी हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है और अब तक दर्जनों लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। हेलिकॉप्टर की मदद से भी राहत कार्य शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
📵 गांव का संपर्क पूरी तरह टूटा
भारी मलबे और बाढ़ के चलते धराली गांव का बाकी दुनिया से संपर्क टूट गया है। सड़कें बह गई हैं और संचार नेटवर्क भी बंद हो गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
⚠️ आगे और भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी समेत पूरे उत्तराखंड में अगले 48 घंटों तक भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक वर्षा से स्थिति और बिगड़ सकती है। लोगों को सतर्क रहने और ऊँचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
सरकार की अपील
मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्थिति पर निगरानी रखते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने लापता लोगों की खोज के लिए विशेष खोजी टीमें भेजी हैं।