"Police Reveals Breakthrough in Blind Murder Case at Thana Pulbhatta Area"
उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“Police Reveals Breakthrough in Blind Murder Case at Thana Pulbhatta Area” पुलिस द्वारा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा।

Spread the love

“Police Reveals Breakthrough in Blind Murder Case at Thana Pulbhatta Area” पुलिस द्वारा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा।

 

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

“Police Reveals Breakthrough in Blind Murder Case at Thana Pulbhatta Area” दिनांक 01-08-2023 की रात्रि करीब 12.20 बजे थाना पुलभट्टा पर स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि पुलभट्टा फ्लाई ओवर पर केवल अण्डरवियर पहने हुए किसी व्यक्ति का शव पडा है उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे तो पाया कि एक करीब 30-35 साल के व्यक्ति को गला रेतकर नग्न अवस्था मे फ्लाई ओवर पर फेका गया है घटना की जानकारी उच्चाधिकारी गण को दी गयी एंव मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये किन्तु शव नग्न अवस्था मे था जिसकी कोई आईडी आदि भी नही थी । हाईवे पर हुयी इस सनसनीखेज नृशंस हत्या के खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा SP क्राइम,SP-CITY महोदय के नेतृत्व एंव CO सितारगंज के पर्यवेक्षण मे थाना पुलभट्टा एंव SOG उधमसिंहनगर की करीब 06 टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये।

 

 

 

पुलिस टीम द्वारा करीब 95 सीसीटीवी कैमरो का गहनता से अवलोकन किया एवं मोबाईल सर्विलांस आदि की मदद से एक संदिग्ध ट्रक को ट्रेस किया जो उसी स्थान पर (घटना स्थल) मे आकर रूका और अपनी लाईटे बन्द की करीब 03 मिनट तक वही पर रहा और फिर लाईट बन्द कर सितारगंज हाईवे की ओर चला गया उक्त सीसीटीवी फुटेज के आगे व पीछे के सीसीटीवी कैमरा चैक किये गये तो संदिग्ध ट्रक का रंग लाल और सामने का फ्रन्ट सफेद बाडी पर BTC लिखा हुआ दिखाई दिया और घटना स्थल से ट्रक सितारगंज की ओर चला गया । मृतक की शिनाख्त के लिए अथक प्रयास किये गये तो दिनांक 05-08-2023 को मृतक की शिनाख्त पपेन्दर सिंह उर्फ लाडी पुत्रमंजीत सिंह निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबाबगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष के रूप मे हुई । जब मृतक के परिजनो से मृतक के विषय मे जानकारी की तो पता चला कि मृतक अपने भाई गुरदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबाबगंज जिला बरेली के साथ ट्रक क्लीनर का काम करता था तथा अपने भाई के साथ ही घर से निकला था और दिनांक 01-08-2023 की रात्रि 10.00 बजे तक दोनो लालकुँआ मे साथ साथ देखे गये थे ।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार बस की टक्कर से 70 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता की मौत

 

 

 

मृतक के परिजन की तहरीर पर थाना पुलबट्टा पर तत्काल ही FIR नं0 161/23 धारा 302 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मृतक पपेन्दर के भाई गुरदेव सिंह को कच्चा बाईपास काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया जो कही बाहर भागने की फिराक मे था । अभि0 ने पूछताछ में हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया कि वो दो भाई व 05 बहने है । गांव मे उनकी काफी जमीन जायदाद थी किन्तु अधिकांश जमीन बिक चुकी है । मृतक पपेन्दर सिह उर्फ लाडी शराब पीने का आदी था जिससे अभि0 गुरदेव ने 50 हजार रुपये भी उधार लिये थे । पपेन्दर बार-बार बची कुची जमीन का हिस्सा मांगकर मुझे परेशान करता था अभि0 के माता पिता भी पपेन्दर का साथ देते थे जिस कारण पिछले वर्ष अभि0 गुरदेव ने अपनी मां स्वर्ण कौर को भी मार डाला था किन्तु पारिवारिक मामला होने के कारण वह बात दबा दी गयी । अभि0 की सारी जमीन उसके पिता मंजीत सिंह के नाम पर है वो जमीन का बटंवारा नही कर रहे है, इस बारे मे कई बार पंचायत भी हुई, किन्तु अभियुक्त के पिता मंजीत बंटवारे की बात नही माने ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से शराब पिला रहे एक व्यक्ति को देशी शराब तथा डिस्पोजल के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

इस पर अभि0 ने सबसे पहले अपने भाई पपेन्दर को और उसके बाद अपने पिता मंजीत को जान से मारकर सारी जमीन जायदाद हडपने की योजना बना ली । अभि0 ने बताया कि, मै ट्रक ड्राईवर हूँ तो मै पपेन्द्र को अपने साथ भी हेल्पर के रूप मे रखता था अपनी मां को मारने के बाद पपेन्द्र को मारने का प्लान मैने पहले बना लिया था इस कारण मैने उसकी शादी भी नही होने दी और नही उसका कोई आधार कार्ड आदि बनने दिया ताकि इसे कही भी मारकर फेक देने पर इसकी जल्दी से कोई पहचान न हो सके । दिनांक 01/08/2023 को मै अपना ट्रक न0 UP80DT-5927 को लोडकर हल्द्वानी में माल उतारने गया । वापसी मे मैने और पपेन्दर ने हल्द्वानी से दबंग देशी शराब का एक हाफ व दो क्वाटर लिये ।

 

 

लालकुआ में आने के बाद प्रकाश होटल लालकुँआ के पास हमने अपना ट्रक न0 UP80DT-5927 खडा कर प्रकाश होटल मे खाना खाया ।मैने ज्यादा शराब पपेन्द्र को पिलायी जिस कारण उसे काफी नशा हो गया था । रात करीब 10-11 बजे के आस पास हम वहाँ से चल दिये । पुलभट्टा से आगे आने के बाद गोला पुल के पास मैने अपने ट्रक मे रखी छुरी से पपेन्दर उर्फ लाडी का गला रेत दिया और फ्लाई ओवर पर गाडी रोककर उसके केवल अण्डवियर छोडकर सारे कपडे उतारकर उसे फ्लाईओवर पर फेक दिया ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके । इसके बाद मै सितारगंज की ओर ट्रक लेकर गया जहाँ बेगुल पुल पर मैने चाकू और उसके कपडे फेके और फिर नानक ढाबा सिसैया के पास रात भर रूका और सिडकुल सितारगंज की गुजरात अम्बुजा फैक्ट्री से ग्लूकोज लोडकर मैने गाडी दूसरे ड्राईवरो के हाथो आगरा भिजवा दी और अपने घर वापस चला आया ।

यह भी पढ़ें 👉  "हल्द्वानी में दिव्यांगजनों के लिए जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन"

 

 

मैने किसी को कुछ नही बताया जब कई दिन तक पपेन्द्र घर नही आया तो मेरे पिता और मेरे मामा मे पपेन्द्र की जानकारी मुझसे की तो मैने उनको झूठी कहानी बता दी कि वह गाडी छोडकर भाग गया था । इस पर परिवार के कहने पर मै लालकुँआ थाने गया जहाँ पपेन्दर की फोटो पुलिस ने दिखाकर बताया कि पुलभट्टा थाने मे उसकी बाडी मिली है फिर मै वहा से फरार हो गया ।अभि0 की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू और मृतक के कपडे बरामद है अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त का नाम/पताः-

गुरदेव सिंह पुत्र मंजीत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबावगंज जिला बरेली उ0प्र0

बरामद सामानः-

मृतक — पपेन्दर सिंह की खून से सनी पैन्ट, घटना मे प्रयुक्त खून से सना चाकू।

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस