उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पूर्व सैनिक पदाधिकारियों द्वारा करायी गई वीर नारियो व पूर्व सैनिकों की मीटिंग।

Spread the love

पूर्व सैनिक पदाधिकारियों द्वारा करायी गई वीर नारियो व पूर्व सैनिकों की मीटिंग।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर में आज़ पूर्व सैनिक कल्याण एवम् उत्थान समिति के पदाधिकारियों द्वारा वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की बैठक करी गयी,बैठक की अध्यक्षता कैप्टेन हरगोविंद मसीवाल व सचिव भुवन सिंह डंगवाल द्वारा की गई,सर्वप्रथम मीटिंग में सचिव नायक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा पिछली मीटिंग के प्रस्तावो को बताया गया,तत पश्चात पुरे वर्ष के कोष की जानकारी दी गयी,सचिव व ब्लॉक प्रतिनिधि द्वारा मीटिंग हेतु 6 अगस्त को रामलीला मैदान मे पहुंचे उन सभी पूर्व सैनिको का धन्यवाद भी किया गया जिनके द्वारा रैली मे प्रतिभाग कर रैली को ेएक भव्य रूप प्राप्त हुवा और साँथ ही निकट भविष्य मे भी इसी प्रकार से ेएक जुट होने की अपील करी,मीटिंग में आगामी कार्यक्रम 15 अगस्त की रूप रेखा भी तैयार की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸

 

 

,बैठक मे उपसचिव भूपाल राम,ब्लॉक प्रतिनिधि चंद्र मोहन सिंह मनराल,संगठन मंत्री भारत बंधु,ऑडिटर ललित मोहन खाती,कार्यकारणी सदस्य बालम सिंह डंगवाल,मंगल सिंह रावत,बालम सिंह बिष्ट,दुष्यंत नेगी, नंदन सिंह बिष्ट,श्याम लाल शर्मा,भगवत सिंह चौहान,राजेश सिंह, प्रेम सिंह, नारायण सिंह, कुंवर सिंह, हरी सिंह, विनोद चंद्र सिंह ,आदि कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने 36 विभागों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश