माँ नन्दा देवी महोत्सव में निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणा नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में माँ नन्दा देवी महोत्सव नैनीताल में चार दिवसीय निःशुल्क विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क स्टॉल विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करना, सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तक व पम्पलेट का वितरण किया गया।
माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल सुजाता सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें परिवार न्यायाधीश सुबीर कुमार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी उपस्थित रहें। शिविर /स्टॉल के माध्यम से जिला न्यायाधीश नैनीताल द्वारा आम जनमानस को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के कार्यकलाप तथा वर्तमान में वरिष्ठ नागरिक के लिए जारी (AGEING WITHH GRACE) के बारे में जागरूक किया गया।
माननीय परिवार न्यायाधीश द्वारा स्थायी लोक अदालत के बारे में चार्चा की गई। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर चलाये जा रहे विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ लोक अदालत के संबंध में जानकारियाँ दी। शिविर में 14 स्टॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पैनल अधिवक्ता द्वारा भी अपनी सेवाएँ तथा विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र भरे जा रहे है।