घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त।
रोशनी पांडे- प्रधान संपादक
गजरौला। पत्नी की तरफ से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के गांव सुहास निवासी 26 वर्षीय अरविंद का 30 अगस्त को पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
इस पर पत्नी ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होने पर अरविंद घबरा गया और घर से भाग गया। दो दिन तक परिजन उसे तलाश करते रहे।
शनिवार को गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में अरविंद शव पेड़ से लटका मिला। इस मामले में परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।