
आयुक्त दीपक रावत का रामगढ़ में निरीक्षण — वन पंचायत भूमि पर होटल निर्माण की जांच के आदेश
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आयुक्त/सचिव, माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को रामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और कई शिकायतों की मौके पर जांच की। इस दौरान उन्होंने वन पंचायत भूमि, सड़क निर्माण कार्यों और स्कूल परिवहन सुरक्षा से जुड़ी अनियमितताओं पर गंभीर रुख अपनाया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम सतौली के एक शिकायतकर्ता ने बताया कि एक गुरुग्राम स्थित कंपनी गांव में होटल का बड़ा प्रोजेक्ट बना रही है, जो संभवतः वन पंचायत की भूमि पर हो सकता है। जांच में यह पाया गया कि क्षेत्र में 176 हेक्टेयर वन पंचायत भूमि के अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।
इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित भूमि की सटीक पहचान की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण में कितनी भूमि का उपयोग हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी पाया कि होटल निर्माण के लिए अनुमति नहीं ली गई, जिस पर उन्होंने जेसीबी मशीनों को सीज करने और चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस प्रकरण का निरीक्षण करेंगे।
भ्रमण के दौरान जब आयुक्त भीमताल–भवाली मार्ग से गुजर रहे थे, तभी समीप ही एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर जांच में सामने आया कि पिछले एक माह में 17 दोपहिया वाहन इसी क्षेत्र में निर्माण मलबे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। यह कार्य कॉन्ट्रैक्टर प्रशांत वर्मा द्वारा किया जा रहा था।
इस पर आयुक्त ने सचिव प्राधिकरण को तत्काल जांच करने और जेई प्राधिकरण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के भी आदेश दिए।
इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने देखा कि एक निजी विद्यालय की 9 सीटर वैन में 23 बच्चे सवार थे। उन्होंने वाहन को तत्काल सीज करने, चालक का लाइसेंस जब्त करने और विद्यालय प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
आयुक्त ने अपने भ्रमण के दौरान सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का भी निरीक्षण किया, जहाँ व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न समस्याएँ रखीं, जिन पर आयुक्त ने कुछ मामलों में तुरंत कार्रवाई, जबकि कुछ में स्वयं संज्ञान लेने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता PWD धर्मसत्तू, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ला, उपजिलाधिकारी नैनीताल नवाज़िश खलिक, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।





















