उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट  ने पेयजल योजना का किया स्थलीय निरीक्षण ।

Spread the love

केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट  ने पेयजल योजना का किया स्थलीय निरीक्षण ।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आज दिनाक 20.10.23 को  अजय भट्ट ज माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री रक्षा मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार माननीय सांसद लोकसभा संसदीय क्षेत्र नैनीताल – उधमसिंहनगर द्वारा विकास खण्ड काशीपुर की चांदपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90:10 ( केन्द्रांश : राज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गयी है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यतः पेयजल एंव ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट आदि के कार्य होने है, जिन पर इस योजना के अन्तर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत चांदपुर पेयजल योजना की स्वीकृत लागत रू0 399.88 लाख का कार्य किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत एक नग 100 के एल0 / 15 मी0 स्टेजिंग उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 23.11 कि०मी०, एफ०. एच०टी०सी० 322 नग, 01 नग नलकूप एंव 01 नग पम्प हाउस कार्य मय सामग्री टैस्टिंग / कमीशनिंग आदि के निर्माण कार्य किये जा रहे है । वितरण प्रणाली एंव एफ०एच०टी०सी० क्रियाशील पेयजल संयोजन आदि सम्बन्धी कार्य गतिमान है। योजना का निर्माण 31.12.2023 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

 

 

उपरोक्त विकासखण्ड काशीपुर की चांदपुर पेयजल योजना के निर्माण में सम्मिलित चांदपुर राजस्व ग्राम की लगभग 1539 जनसंख्या (लगभग 322 परिवार) लाभान्वित हो रहे है एंव 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन मानक दर से शुद्ध पाईप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा है।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।