उत्तराखंड उधम सिंह नगर

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जारी किया डाईवर्जन प्लान, नव वर्ष पर प्लान देखकर ही करें यात्रा।

Spread the love

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने जारी किया डाईवर्जन प्लान, नव वर्ष पर प्लान देखकर ही करें यात्रा।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

नववर्ष के अवसर पर बाहरी राज्यों से जनपद नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों के कारण जनपद में वाहनों का दबाव अत्यधिक रहेगा। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने एवं सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के उददेश्य से तथा आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए जनपद के विभिन्न शहरों/कस्बों में डायवर्जन कराया जाना नितान्त आवश्यक है। यह आदेश अति आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों पर लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी मध्य क्षेत्रीय परिषद समिति में रखे जाने वाले विषयों का एजेंडा तैयार करें-मुख्य सचिव।

 

 

 दिल्ली/हरियाणा से आने वाले वाहनों को टाँडा तिराहा हल्द्वानी मोड से डायवर्ट कर नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से लालकुआँ होते हुए नैनीताल को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ₹8260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 खटीमा / पीलीभीत से आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक सितारगंज से चोरगलिया होते हुए नैनीताल की ओर भेजा जायेगा।

 

 

 हरिद्वार /बिजनौर/मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को बाजपुर- बरहैनी- कालादूँगी होते हुए नैनीताल भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती पर सीएम धामी का संदेश — 25 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख, 2047 तक विकसित उत्तराखंड का संकल्प

दिनांक 31.12.2023 को माल वाहक वाहनों (ट्रक / डम्पर आदि) का जनपद के विभिन्न शहरों/कस्बों में प्रवेश निषेध रहेगा।