उधम सिंह नगर जरा हटके

पुलिस लाइन में तैनात कुक की बेटियां निकली अव्वल , वायरलेस की मुख्य आरक्षी परीक्षा में हुई चयनित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी ने किया सम्मानित।

Spread the love

पुलिस लाइन में तैनात कुक की बेटियां निकली अव्वल , वायरलेस की मुख्य आरक्षी परीक्षा में हुई चयनित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी ने किया सम्मानित।

 

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डा0 मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा मुख्य आरक्षी वायरलेस परीक्षा 2023 में सफल होने पर पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात कुक संजय थापा की पुत्री पारुल थापा व कुक हरीश कुंवर की पुत्री मानसी कुंवर को अपने आवास पर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।

 

 

 

एसएसपी महोदय ने गर्व करते हुए पारुल थापा व मानसी कुंवर के पूरे परिवार को सम्मानित करते हुए बधाई दी व दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।