उधम सिंह नगर जरा हटके

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की ब्रीफिंग।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – संपादक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की ब्रीफिंग। नकलचियों व उनकी सहायता करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 को होने वाली पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/IRB/अग्निशामक परीक्षा हेतु जनपद उधम सिंह नगर में 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन समय प्रातः 11ः00 बजे से 13:00 बजे निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के अधिकारियों/ कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गई जिसमें जनपद में संपूर्ण परीक्षा क्षेत्र को 02 सुपरजोन व 05 जोन में बांटा गया है उक्त परीक्षा हेतु 18 सेक्टर पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं तथा 37 उप निरीक्षको को परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रात्रि चैकिंग है जारी।

 

 

ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया l किसी भी अवांछित व्यक्ति को केंद्र के आसपास मौजूद नहीं रहने देने को कहा गया है, परीक्षा के समय संपूर्ण केंद्र के आसपास धारा 144 CrPC लागू रहेगी  कल प्रातः 7:00 बजे से 2:00 बजे तक परीक्षा केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है l

 

यह भी पढ़ें 👉  सोनम मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

 

 

यदि कोई भी व्यक्ति परीक्षा के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी नकलचियों व उनके सहयोगियों के विरूध आईपीसी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया l नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परीक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारियों का जायजा भी लिया गया l

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस