“भगवा बाइक रैली: सोमवार को प्रभुश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर शिमला बहादुर से निकली शुभारंभ बाइक रैली”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिन सोमवार को प्रभुश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में आज ट्रांजिट कैंप की शिमला बहादुर से प्रारंभ हुई बाइक रैली का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर किया। समाजसेवी संजय ठुकराल द्वारा भगवा बाइक रैली शहर मैं निकल गई।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि 500 वर्ष की करोड़ो हिन्दू सनातनियो की तपस्या को साकार होते देख साक्षी बने। हम सभी को सदियों से लाखो कार सेवकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। जिसका इंतजार था आज प्रभुश्रीराम यह भव्य मन्दिर बन कर तैयार हो गया।
इस दौरान विपिन राजपूत, शुभम ठाकुर ,आदि शुक्ला ,आदेश गंगवार, ललित गंगवार ,बंटी कोली, राहुल कोली, वीरा राजपूत, नितिन श्रीवास्तव, पवन गंगवार, सौरभ शुक्ला, अनिल गंगवार, सन्नी जोहरी, चेतन जौहरी, जयशंकर राजपूत, कौशल गुप्ता, कौशल गंगवार, रोहित ठाकुर, आकाश गंगवार, आदित्य पांडे, नीरज राजपूत, अरविंद राठौर, प्रेम राजपूत, सुमित तोमर, राजेश राठौर, अजय पाल, रंजित, कान्हा, पिंटू, राहुल, कुलदीप, मनोज, अभिषेक, अंकित, सुशील रस्तोगी, गजेन्द्र गंगवार, सोनू जाट, जसवीर गंगवार, अतुल त्रिपाठी, सतीश कोली, वीर सिंह कश्यप, कृष्णपाल कोली, शिवा मौर्य, धर्मेंद्र कोली, आकाश कोली, राजकुमार कोली, रजनीश दिवाकर, धर्मेंद्र कोली, अजय कोली, आशीष श्रीवास्तव, किशन कोली, अमित श्रीवास्तव, विनोद कोली, अशोक रस्तोगी व सैकड़ो राम भक्त मौजूद थे