उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

काशीपुर में बारिश ने बिगाड़ी दशहरे की रौनक, पुतले भीगे, मेले में सन्नाटा

Spread the love

काशीपुर में बारिश ने बिगाड़ी दशहरे की रौनक, पुतले भीगे, मेले में सन्नाटा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व जहां देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के कई स्थानों पर अचानक हुई भारी बारिश ने तैयारियों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले खाद्य विभाग की सख्ती — हलदुआ चेकपोस्ट पर दर्जनों वाहनों की जांच, लिए गए 6 नमूने

दोपहर के समय हुई मूसलधार बारिश से रामलीला ग्राउंड में लगे रावण और कुंभकरण के पुतले भीग गए। आयोजकों के मुताबिक पुतले भले भीगे हैं, लेकिन गनीमत है कि अभी भी खड़े हैं और शाम को उनके दहन का प्रयास किया जाएगा।

बारिश से मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। खिलौनों की दुकान लगाने वाले राजेश के अनुसार, पानी और कीचड़ भर जाने से लोग मेले में नहीं आएंगे और उन्हें लगभग 50 से 60 हजार रुपये तक का नुकसान होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

रामलीला कमेटी के आयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि 22 साल पहले भी ऐसी स्थिति आई थी जब पुतलों को खड़ा न कर पाने की वजह से उन्हें लिटाकर दहन करना पड़ा था। इस बार पुतले भीग चुके हैं, लेकिन दहन करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  द डांस वार’ में कुमाऊं के कलाकारों ने मचाया धमाल, विजेताओं को सीआरपीएफ डीआईजी ने किया सम्मानित

मेले में पहुंचे दर्शकों और युवाओं ने भी इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक युवक तुषार ने मजाकिया अंदाज में कहा, “रावण को गर्मी लग रही थी, भगवान राम ने उसे पानी से भिगो दिया।” वहीं दुकानदार और दर्शकों ने इसे नुकसानदायक बताया।