रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
काशीपुर में आज एस0एन0 इमिग्रेशन द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एस0एन0 इमिग्रेशन की डायरेटर जगदीप कौर सहोता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभपाल सिंह द्वारा छात्राओं को विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर एवं विभिन्न विषयों के बारे में पूर्ण जानकारी दी, और छात्राओं का एक स्कॉलरशिप टैस्ट भी कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 रमा अरोरा, शीतल अरोरा, प्राची धौलाखण्डी एवं सृष्टि सिंह उपस्थित रहे।