रोशनी पाण्डेय – सम्पादक
रुद्रपुर। जिंदगी जिंदाबाद संस्था के तत्वावधान में सिटी क्लब आयोजित हुए दूसरे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ सीमा अरोरा के साथ शामिल हुए ओर 11 नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद सहित शुभकामनाएं दी। विधायक शिव अरोरा ने कहा जिंदगी जिंदाबाद संस्था लगातार समाज हित मे अपनी सेवा के माध्यम से बेहतर कार्य करती आ रही है जो हमारे समाज और रुद्रपुर के लिये गर्व की बात है निश्चित रूप से सामूहिक विवाह की यह पहल बेहतर है जो गरीब निर्धन परिवारों के विवाह को अपनी संस्था के माध्यम से करवा रहे हैं जिंदगी जिंदाबाद की पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर एक ऐसी जगह है जहाँ समाज हित के कार्यो में हर क्षेत्र में अनेको संस्था अपनी सेवा दे रही है उनमें से एक जिंदगी जिंदाबाद भी है जो कोरोना काल हो या गरीबो को खाना खिलाने से लेकर अनेको समाज हित मे कार्य करते रहे हैं आप सभी इस प्रकार कार्य करते रहे और समाज को एक अच्छा सन्देश देने का कार्य करे यही शुभकामनाएं है।