उधम सिंह नगर जरा हटके रामनगर

जिप्सी चालकों व सभासद सगठन की तरफ से डीएफओ से की गयी सभासद भुवन डंगवाल द्वारा मुलाक़ात।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

रामनगर –  जिप्सी चालकों द्वारा पिछले 15 दिनो से वन विभाग के नये नियमों के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है। कोर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चल रहा पिछले 15 दिनों से विभिन्न मांगो लेकर अनशन पर, आज सभासद नगरपालिका रामनगर भुवन सिंह डंगवाल द्वारा समर्थन दिया गया,अनशन की वजह से पिछले 15 दिनों से सितावनी जोन का जिप्सी संचालन पूर्णतः बंद है, आज डी एफ ओ कुंदन कुमार व दीपक्षीय वार्ता के दौरान सभासद संगठन की तरफ से सभासद भुवन सिंह डंगवाल व सभासद मुजाहिद द्वारा एसोसिएशन का नेतृत्व किया गया,हुई वार्ता से बताया गया की अभी किसी भी माँग पर निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड की 25वीं रजत जयंती: राज्य स्थापना दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने की तैयारी

 

 

 

वन अधिकारी डी एफ ओ कुंदन कुमार द्वारा बताया गया है आने वाली तारीखों मे वन विभाग के उच्च अधिकारियो को इन सभी मांगो से अवगत करा कर सभी के पक्ष मे निर्णय लिया जायेगा, जिससे किसी का कोई नुकसान ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  यातायात डायवर्जन प्लान दशहरा पर्व दिनांक 12.10.24 समय 13.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक*