उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

धारदार हाथियार से हमले का खुलासा: अटरिया मेले में चाकू से हमला करने वाले किशोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया”

Spread the love

अटरिया मेले में धारदार हथियार चाकू से जानलेवा हमला करने वाली घटना का उधम सिंह नगर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा ।

रोशनी पाण्डेय –  प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर के निर्देशन में चौकी क्षेत्र अटरिया मन्दिर मेला के दौरान दिनांक 02.05.2024 को रात्रि करीब 10:30 बजे अटरिया मन्दिर मेला देखने गए युवक पर चाकुओं व धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसके साथ मारपीठ कर धारधार हथियार से पेट में वार कर दिया जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल रुद्रपुर ले गये उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया है

यह भी पढ़ें 👉  माउंट सीनाई स्कूल, रामनगर: 30 वर्षों की उत्कृष्टता का भव्य जश्न

 

 

, वादिनी श्रीमती कमला देवी की तहरीर के आधार पर थाना पन्तनगर में FIR NO-78/2024 धारा 147/148/149/324/307 IPC बनाम अज्ञात में पंजीकृत होकर विवेचना चौकी प्रभारी सिडकुल श्री प्रदीप कुमार कोहली के सुपुर्द की गई, घटनास्थल पर जाकर घटना से सम्बंधित लगभग 10-12 से अधिक CCTV फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पुछताछ की गई। उच्चाधिकारीगण द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर के विवेचक द्वारा लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर पांचो नाबालिको द्वारा घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। दिनांक 04-05-2024 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि तथा वो सभी लडके अभी फाजलपुर मैहरोला में मैदान में बैठे है जल्दी करोगे तो पकड लोगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर

 

 

थाने में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उ0नि0 प्रियंका टम्टा की मौजूदगी में फाजलपुर मैदान में बैठे पांचो विधि विवादिक किशोर माफी मांगते हुए कहने लगे की उनसे गलती हो गई और उन्हें माफ कर दे मेले में उनका युवक से झगडा हो गया था तो उन्होंने उसे चाकू मार दिया था। पांचो विधि विवादित किशोरो को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी द्वारा मौके पर ही जुर्म धारा 147, 148, 149,324,307 भादवि से अवगत कराते हुए समय सरक्षण में लिया गया। चिकित्सको के बयान के आधार पर अग्रिम विवेचनात्तमक कार्यवाही की जा रही है। विधि विवादित किशोर की निशादेही पर घटनास्थल के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सर्पदंश से पीड़िता को नया जीवन: सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप ने बचाई जान

बरामदा माल का विवरण :

एक अदद नाजायज चाकू घटना में प्रयुक्त