टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड क्राइम

उत्तराखंड के आदमखोर गुलदार का  हुआ अंत।

Spread the love

उत्तराखंड के आदमखोर गुलदार का  हुआ अंत।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

टिहरी – लम्बे समय से उत्तराखंड के भरदूरा पट्टी के भरपुरिया गांव के लोग आदमखोर गुलदार के डर में जीने को मजबूर थे। 1 अगस्त को लमगांव इलाके में एक महिला को अपना निवाला बनाने के बाद 26 अगस्त को फिर भरपूरिया गाँव के एक मासूम बच्चे को इस आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - मुख्यमंत्री

 

 

अब इसे शूट कर मार दिया गया है। गुलदार के आतंक पर पूरे इलाके के ग्रामीणों ने वन विभाग के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त रोष प्रकट किया था। इसके बाद विभाग ने इस आदमखोर गुलदार को मारने का परमिट जारी किया।

 

 

 

मशहूर शिकारी जॉय हुकिल को ये ज़िम्मा दिया गया। वन रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया सोमवार शाम को गुलदार ने गांव की सड़क पर आवारा गाय को निवाला बनाया था। तभी से शूटर उसी जगह पर गुलदार के पहुंचे का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार शाम करीब सवा 7 बजे गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने प्राथमिक स्कूल से 10 मीटर पहले शूट किया। नर गुलदार की उम्र 8 साल है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

 

वन रेंज अधिकारी ने बताया कि गुलदार को शूट करने के लिए गांव में 2 ट्रैप कैमरा, पिंजरा और शिकारी तैनात किया गया था। ठीक एक माह बाद गुलदार शिकारी के निशाने पर आया। गुलदार को ढेर करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।