“उत्तराखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप: रामनगर के तरुण ताइक्वांडो क्लब के 5 एथलीटों ने जीता ऐतिहासिक 5 स्वर्ण मेडल्स”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
खेल महाकुंभ के तहत उत्तराखंड ताइक्वांडो राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए तरुण ताइक्वांडो क्लब रामनगर के 5 ताइक्वांडो एथलीटों का चयन 12/दिसम्बर/2023 मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे किया गया,
अदिति बिष्ट ने 44 किग्रा में स्वर्ण पदक [सब जूनियर]
अंजलि सती ने 37 किग्रा में स्वर्ण पदक [सब जूनियर]
करण सत्यावली ने 54 किग्रा से में स्वर्ण पदक, लक्ष्मण आर्य ने स्वर्ण पदक 66 किग्रा
70 किग्रा से कम में पीयूष रावत को स्वर्ण पदक
कानिया की ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता घुत्याल और सुरेश घुत्याल ने सभी एथलीटों को बधाई दी