रामनगर महाविद्यालय के खिलाड़ी महेंद्र आर्य को मिला कुलपति मेडल।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*रामनगर पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के इतिहास में प्रथम बार महाविद्यालय के खिलाड़ी महेंद्र आर्य को मिला कुलपति गोल्ड मेडल।
*महाविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा अखिल भारतीय ड्रॉप रो बाल और मिनी गोल्फ प्रतियोगिताओं में क्रमशः स्वर्ण, रजत पदक प्राप्त करने के उपलक्ष में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष क्रीडा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को यह मेडल दिया जाता है।
इस अवसर पर क्रीड़ा विभाग द्वारा महेंद्र आर्य का जोरदार स्वागत किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम सी पांडे ने बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया ।
महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ योगेश चंद्र तथा अजय सिंह ,रंजीत सिंह ने इसे महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताई।