खेल उत्तराखंड नैनीताल हल्द्वानी

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

Spread the love

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*आईजी कुमाऊं ने किया 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी/क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता वर्ष : 2025 का समापन*

*एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में प्रतियोगिता हुई सम्पन्न*

*31वीं वाहिनी पीएसी तीनों प्रतियोगिताओं में रही चैंपियन*

*प्रैस नोट*

*दिनाँकः 08-10-2025 से 10-10-2025 तक हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार* में आयोजित *03 दिवसीय 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी तैराकी/क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता* वर्ष : 2025 का समापन आज *श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल आईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल* द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि आगमन कर टीम मैनेजरों से मुलाकात की गई। इस दौरान *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल(आयोजन सचिव)* द्वारा मुख्य अतिथि महोदया का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया द्वारा विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई तथा प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों के बहतरीन प्रदर्शन की हौसला अफजाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद

मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें स्पोर्ट्स की भावना को बनाये रखकर उत्तराखण्ड पुलिस एवं राज्य के लिये भविष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस दौरान *एसएसपी नैनीताल( आयोजन सचिव)* द्वारा विजेताओं को मेडल वितरित किए गए साथ ही प्रतिभागी टीमों के विजेता खिलाड़ियों तथा प्रतियोगिता प्रबंधन टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी गई। प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी उपहार वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि द्वारा आज दिनांक 10-10-2025 में आयोजित तैराकी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मियों को उत्साह वर्धन हेतु मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाडियों को मेडल और शानदार विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन

*🏆 03 दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर विजेता रही और IRB द्वितीय देहरादून उपविजेता रही।*

🏆 पुरुष एवं महिला क्रॉस कंट्री में भी 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर विजेता रही।

🏆 🥇 *03 दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब IRB द्वितीय देहरादून के कानि0 कन्हैया पंवार ने अपने नाम किया।*

👉 आज *10-10-2025 की प्रतियोगिता 2025 में विजेताओं का विवरण इस प्रकार है:–*

*1- 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले स्टाइल*
*प्रथम-* कन्हैया पंवार- आईआरबी द्वितीय
*द्वितीय-* जीवन गिरी – 31वीं वाहिनी पीएसी
*तृतीय-* ओम दत्त- आई0आर0बी द्वितीय

*2- 400 मीटर बैक स्ट्रोक स्टाइल*
*प्रथम-* नितेश खेतवाल – एसडीआरएफ
*द्वितीय-* मुकेश धामी– 31वीं वाहिनी पीएसी
*तृतीय-* कानि0 राहुल कुमार – 40वीं पीएसी हरिद्वार

*3- 200 मीटर बटर फ्लाई स्टाइल*
*प्रथम-* जीवन गिरी- 31वीं वाहिनी पीएसी
*द्वितीय-* ओम दत्त- IRB द्वितीय
*तृतीय-* कानि0 राघवेंद्र सिंह – 40वीं पीएसी हरिद्वार

*4- 4*100 मीटर फ्री स्टाइल रिले*

*प्रथम-* अनिल कुमार, जीवन गोस्वामी, गोकुल भौंरयाल, मुकेश धामी- 31वीं वाहिनी पीएसी

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने युवाओं को दिया आश्वासन - हर पात्र अभ्यर्थी को मिलेगा निष्पक्ष अवसर

*द्वितीय-* कन्हैया कुमार, धीरज राठौर, राहुल कुमार, ओम दत्त- IRB द्वितीय

*तृतीय-* मनजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश – 40वीं पीएसी हरिद्वार

*5- 50 मीटर फ्री स्टाइल*
*प्रथम-* गोकुल भौंर्याल 31वीं वाहिनी पीएसी
*द्वितीय-* दिनेश कासलानी – 31वीं पीएसी हरिद्वार
*तृतीय-* गजेन्द्र सिंह – 40वीं वाहिनी पीएसी

*6- 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक*
*प्रथम-* दीपक कुंवर – IRB द्वितीय देहरादून

*द्वितीय-* नितेश नौटियाल – 40वीं पीएसी हरिद्वार

*तृतीय-* ओम प्रकाश – 40वीं पीएसी हरिद्वार

प्रतियोगिता में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी,* श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी,  महेश चंद्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी,  सुशील जोशी प्रभारी थाना बनभूलपुरा,  विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम,  दिनेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुखानी, महिला उपनिरीक्षक श्रीमती कुमकुम धनिक(मंच संचालक) समेत समस्त जनपद/वाहिनियों से नेतृत्व कर रहे टीम मेनेजर, प्रतिभागी व उनके परिजन तथा मीडिया बन्धु मौजूद रहें।

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस।*