खेल नैनीताल हल्द्वानी

महाकुंभ 2022 के छठे दिन के अवसर पर  जनपद के आठ विकास खण्डों में अंडर-14 ताइक्वांडो, कराटे एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

रौशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

हल्द्वानी 06 दिसम्बर 2022  मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के छठे दिन के अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के आठ विकास खण्डों में अंडर-14 ताइक्वांडो, कराटे एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर -14 ताइक्वांडो में (33 कि0ग्रा0 ) बालिका वर्ग में रामनगर की अंकिता नेगी, प्रथम, रामनगर की कृतिका पांडे ,द्वितीय एवं हल्द्वानी की अवनिका शाह तथा रामनगर की खुशबू सती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार में (37 कि0ग्रा0 ) हल्द्वानी की पायल भट्ट, प्रथम, रामनगर की अंजलि सती ,द्वितीय तथा भीमताल की तान्या एवं रामनगर की उमा तृतीय स्थान प्राप्त किया। (47कि0ग्रा0) में भीमताल की साक्षी धोनी प्रथम, भीमताल की श्वातिक बिष्ट, द्वितीय तथा हल्द्वानी की यामिनी बोरा एवं हिमाद्री तिवारी, तृतीय स्थान प्राप्त किया। (55 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की सौम्या प्रथम, रामनगर की कृतिका द्वितीय, तथा हल्द्वानी की दीपाली पांडे एवं भीमताल की रिद्धि तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  ई-रिक्शा की छत पर स्टंट – SSP नैनीताल ने लिया संज्ञान, त्वरित कार्यवाही

 

 

इसी प्रकार कराटे में प्रतियोगिता बालिका में (35 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की प्रतिभा पावना खाती प्रथम, रामनगर की उमा द्वितीय तथा भीमताल की रशिता एवं हल्द्वानी की माही तृतीय स्थान प्राप्त किया। (40 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की परनीती प्रथम , रामनगर की भूमिका द्वितीय तथा हल्द्वानी की प्रियांशी एवं भीमताल की मानसी तृतीय स्थान प्राप्त किया, (45 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की हर्षिता प्रथम तथा ईलिशा द्वितीय , हल्द्वानी की रीता एवं भीमताल की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (50कि0ग्रा0) में भीमताल की निहारिका प्रथम , भीमताल की दीपा द्वितीय तथा हल्द्वानी की हर्षिता एवं विन्रमता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  पहलगाम आतंकी हमले के बाद नैनीताल में सुरक्षा बढ़ाई गई।

 

 

इसी प्रकार अण्डर-14 बालक वर्ग में फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता हल्द्वानी रहे एवं उपविजेता भीमताल रहे। इसके उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग को दी बाइक, पिता पर केस – SSP नैनीताल के निर्देश पर सख्त कार्यवाही

 

 

इसी क्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति वर्मा, अनिल, गोपाल दत्त जोशी, लीलाधर भट्ट, पीटीआई प्रकाश आर्य, ललिता बधानी, नवीन चन्द आर्य, नीरज नयाल, दिवाकर रावत , करन कुमार ,सुरेश लाल आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सुरक्षा व देखरेख पीआरडी जवान किशन लाल, सुरेश, विनोद नेगी द्वारा किया गया।
————————–
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477