उधम सिंह नगर खेल दिनेशपुर

दिनेशपुर को हराकर नेपाल की टीम पहुंची सेमीफाइनल में।

Spread the love

दिनेशपुर को हराकर नेपाल की टीम पहुंची सेमीफाइनल में। नेपाल के गोलकीपर आकाश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिनेशपुर। नगर खेल समिति और पवित्र यंग क्लब की ओर से आयोजित गुरुपद मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच महेन्द्र नगर नेपाल की टीम ने मेजबान दिनेशपुर की टीम को 1-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। नेपाल के गोलकीपर आकाश मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

 

 

शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम मे चल रही प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नेपाल की टीम ने शुरुआती दौर से ही शानदार प्रदर्शन किया और कई हमले मेजबान दिनेशपुर के बारपोस्ट पर किए। दिनेशपुर ने भी शानदार खेल दिखाते हुए कई जबाबी हमले किए। मध्यांतर से पहले नेपाल की टीम की ओर से महेश राणा ने एक गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली। मध्यांतर के बाद नेपाल तथा दिनेशपुर एक दूसरे के ऊपर कई हमले किए। दिनेशपुर की टीम ने वापसी का प्रयास करते हुए कई हमले नेपाल पर किए।मगर नेपाल के रक्षापंति के खिलाड़ियो ने शानदार बचाव कर हर हमले को नाकाम किया।अंतिम क्षणों तक नेपाल के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम समय तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी। और मैच को खेल समाप्ति तक अपने पक्ष में कर लिया। नेपाल की ओर से सूज बुज तथा बेहतर रक्षा पंक्ति के बदौलत गोलकीपर आकाश को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई

 

 

आनंद देव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि स्कोरिंग विशाल मंडल ने व कमेंट्री सरोज मंडल और रवि सरकार ने की। इससे पहले प्रेस क्लब अध्यक्ष दुलाल चक्रवर्ती अपनी पूरी टीम के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया। पूर्व सभासद तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष आनंदिता सरकार ने नेपाल के गोलकीपर को सर्वश्रेष्ठ के खिताब से सम्मानित किया। वही प्रेस क्लब के संरक्षक काजल राय, सरोज मंडल, महामंत्री दिवेन्दु राय, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सरकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, उपाध्यक्ष लाल बहादुर राय, उपसचिव राहुल विश्वास, ऑडिटर प्रकाश अधिकारी, बृज किशोर मंडल, केशव कुमार, नैनी बढई, काली पद विश्वास तथा हिमांशु सरकार, अनादि रंजन मंडल, विकास सरकार, मनोज राय, रोहित मंडल, दीपक मक्कड़, प्रसन्नजीत शाह, सत्य प्रकाश सिंह, गोविंद मंडल, पीयूष मंडल, दीपांकर मंडल, विश्वजीत घरामी, पवन चावला, रजत अरोरा, शुभम पाल आदि मौजूद थे।