खेल उत्तराखंड रामनगर

बेडमिंटन टूर्नामेंट में मान्या ने और खिलाड़ियों ने मारी बाजी।

Spread the love

बेडमिंटन टूर्नामेंट में मान्या ने और खिलाड़ियों ने मारी बाजी।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में प्रथम बेडमिंटन टूर्नामेंट में अन्डर 17 में मान्या गुप्ता विजेता रही उन्होंने दर्शिका चौहान को 21-9,21-13 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। अन्डर 17 बालक वर्ग में कृष्णा अरोड़ा विजेता तथा सुमन्यु उप विजेता रहे। ओपन डबल्स में हिमांशु एवं पवन की जोड़ी ने 21-13,21-11से अपने प्रतिद्वंद्वी कमल एवं ललित को पराजित कर विजेता ट्रॉफी एवं 10000 रूपये की नकद धनराशि का पुरस्कार प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार

 

 

 

समस्त विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे, वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश पाल व विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने पुरूस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण, मतदाताओं में उत्साह

 

 

 

इस अवसर पर संजीव कुमार अग्रवाल, अब्दुल मुतलिप,लईक अहमद, क्रीड़ा प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र, आयोजक सचिव अजय सिंह,मणि भारद्वाज,निर्णायक श्रेय शर्मा, सचिन भारद्वाज पवन गुप्ता, राहुल भण्डारी, हिमांशु, सुशील कुमार, महेंद्र आर्य, विनोद आर्य उपस्थित रहे।मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील