खेल

खेल विभाग के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता अयोजित हुई, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया व टॉस कर शुभारंभ किया।

Spread the love
  • रोशनी पांडे प्रधान संपादक

बागेश्वर 20 जनवरी, 2023

 

मेले में शुक्रवार को खेल विभाग के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता अयोजित हुई, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया व टॉस कर शुभारंभ किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सक्षम और दीपांशी, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे दम

 

 

उद्घाटन मैच कपकोट-बी व बागेश्वर बूल्स के बीच खेला गया, जिसमें कपकोट-बी ने बागेश्वर बूल्स पर 33-25 से विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का दूसरा मैच कपकोट प्रथम व बागनाथ बूल्स के बीच खेला गया, जिसमें बागेश्वर बूल्स ने 30-27 से विजय हासिल की। फाइनल मैच कपकोट द्वितीय व बागनाथ बूल्स के बीच खेला गया, जिसमें बागनाथ बूल्स ने 34-22 से विजय प्राप्त की। कबड्डी प्रतियोगिता मे 04 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के योगेश सती ने ताइक्वांडो में जीता सम्मान, मिला सरकारी प्रोत्साहन

 

 

 

 

इस अवसर पर खेल अधिकारी सीएल वर्मा, भुबन काण्डपाल, प्रायोजक मनोज कपकोटी, नरेन्द्र खेतवाल, महेश खेतवाल, गोविन्द मटियानी, संजय वर्मा, जयंत भाकुनी, रघुवर सिंह दफौटी आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका में गणेश धपोला व दर्शन कठायत थे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर