ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के बच्चों का द्वितीय लेवल की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
गत 25 अगस्त 2023 को भारत को जानो प्रतियोगिता में ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा के बच्चों चढ़कर हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग दो वर्गों में किया गया था जिसका रिजल्ट कुछ दिनों पहले डिक्लेअर किया गया। इस रिजल्ट में जूनियर वर्ग में कार्तिक मेहरा, आयुष जोशी, पिया नेगी, क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे रमीज एवं नैतिक ने चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में ऋतिक मेहरा प्रथम रमन जोशी द्वितीय अंश भंडारी तृतीया वैष्णवी चतुर्थ एवं हेमंत चमोली पंचम स्थान पर रहे। प्रत्येक वर्ग से टॉप रहने वाले दो बच्चों का चयन द्वितीय राउंड के लिए होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
इस क्रम में जूनियर क से कार्तिक मेरा एवं आयुष जोशी एवं सीनियर वर्ग से ऋतिक मेहरा एवं रमन जोशी द्वितीय लेवल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। प्रतियोगिता के द्वितीय लेवल का आयोजन 6 अक्टूबर 2023 को नगर पालिका रामनगर में होगा। स्कूल सह प्रबंधक श्रीमान गौरव रावत जी ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अपना स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया।
स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने बच्चों की ज्ञान लब्धि के लिए द्वितीय लेवल पर पहुंचाने एवं उसमें सफलता प्राप्त करने की कामना की। स्कूल स्टाफ गण इस अवसर पर अति प्रसन्न दिखाई दिए तथा उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।