खेल उत्तराखंड नैनीताल

“खेल महाकुंभ में रंग भरते हुए: हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के चतुर्थ दिवस में दिखा जिला स्तर का उत्कृष्ट प्रदर्शन”

Spread the love

“खेल महाकुंभ में रंग भरते हुए: हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के चतुर्थ दिवस में दिखा जिला स्तर का उत्कृष्ट प्रदर्शन”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के चतुर्थ दिवस प्रतियोगिता के बारे में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि एथलेटिक्स, 4×100 रिले , भाला फेंक तथा लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं अण्डर – 19 बालक वर्ग में (100मी0) में रामनगर के साहिल कुमार प्रथम स्थान प्रति किया इसी प्रकार कोटाबाग के सागर सिंह नेगी द्वितीय तथा बेतालघाट के सचिन बोरा ने तीर्थ स्थान प्राप्त किया।

 

 

इसी प्रकार(200मी0) में हल्द्वानी के सौरभ सिंह बिष्ट प्रथम, कोटाबाग के सागर सिंह नेगी द्वितीय, (400 मी0) हल्द्वानी के कमलेश सिंह प्रथम, रामगढ़ के अनुप द्वितीय तथा धारी के धीरज बिष्ट तृतीय, (800 मी0) ओखलकांडा के नीरज पोखरिया प्रथम रामगढ़ के पवन कुमार द्वितीय तथा रामनगर के नितिन कुमार तृतीय, (1500मी0) ओखलकांडा के दीपक प्रथम, हल्द्वानी के धीरज बिष्ट द्वितीय तथा भीमताल के नीरज चंद्र तृतीय, (500मी0) ओखलकांडा के दीपक प्रथम, हल्द्वानी के रोहित द्वितीय तथा रामनगर के रिथभ पटवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं अण्डर – 17 बालक वर्ग में (100मी0) में रामनगर के सावन नेगी प्रथम, हल्द्वानी के दीपांशु पंत द्वितीय तथा कोटा बाग के हर्षित भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार(200मी0) में बेतालघाट के रोहित कुमार प्रथम, रामनगर के सुमित बलोद द्वितीय तथा हल्द्वानी के चंदन मेहरा तृतीय, (400मी0) रामनगर के अंकित रावत प्रथम रामगढ़ के नितिन बिष्ट द्वितीय तथा कोटाबाग के खुशाल तृतीय, (800मी0)में भीमताल के राघवेंद्र बिष्ट प्रथम हल्द्वानी के कृष्णा कर्नाटक द्वितीय तथा रामगढ़ के मोहित रौतेला तृतीय, (1500मी0) कोटाबाग के भानू पांडे प्रथम, हल्द्वानी के राजेंद्र रैकुनी द्वितीय तथा ओखकाण्ड के दीपक सिंह बोरा तृतीय (3000 मी0) में हल्द्वानी के राहुल चन्द्र प्रथम, भीमताल के राघवेंद्र द्वितीय तथा कोटाबाग के खुशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिताओं भीमताल के आयुष कांडपाल प्रथम, ओखकाण्ड के दीपांशु पलाडिया द्वितीय तथा हल्द्वानी के भुबन सिंह बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में हल्द्वानी के चिराग बाफिला प्रथम, धारी के धीरज बिष्ट द्वितीय तथा बेतालघाट के देवेन्द्र सिंह ने स्थान प्राप्त किया। 4×100 रिले प्रतियोगिताओं अण्डर – 19 बालक वर्ग में रामनगर के साहिल कुमार, विक्रम सिंह, ऋषभ पटवाल तथा नितिन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हल्द्वानी के सौरभ बिष्ट, कमलेश सिंह, धीरज बिष्ट तथा चिराग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत  *Top Achievers*  श्रेणी का पुरस्कार।

 

 

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डी एन काण्डपाल, वन्दना क्वीरा, प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, शिवदत्त नैनवाल, नवीन चंद आर्य, धीरेंद्र सिंह जीना, दिवाकर रावत , मदन लाल, सुरेश चंद, हेमा सूर्या , लक्ष्मी के साथ ही खिलाड़ी मौजूद रहे।