रुड़की उत्तराखंड क्राइम

रुड़की पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी, शहर में हड़कंप

Spread the love

रुड़की पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी, शहर में हड़कंप

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रुड़की, उत्तराखंड: रुड़की के पनियाला रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक, जोगेंद्र, की देर रात घर में हुई हत्या के मामले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीन बदमाशों द्वारा किए गए हमले में जोगेंद्र को पांच गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

मामले में हड़कंप: घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में युवती से दुष्कर्म, मुरादाबाद के युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

शव की पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया: पुलिस ने जोगेंद्र की मौत के बाद शव की पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त की जा सके।तक जोगेंद्र की भाभी, गीता चौधरी, भाजपा पार्षद हैं। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति समर्पित संवेदना है, और समाज में सुरक्षा के लिए उच्चतम स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है।जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी जोगेंद्र (40) का पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। पनियाला रोड पर घर में ही उनका ऑफिस है। बुधवार की रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर में बने ऑफिस में बैठे हुए कुछ काम कर रहे थे। इस दौरान घर की चाहरदीवारी फांदकर तीन युवक अंदर दाखिल हुए और सीधे उनके दफ्तर में जा घुसे।

इससे पहले की वह कुछ समझ पाते युवकों ने उनके सिर में गोली मार दी। इसके बाद तीनों दीवार कूदकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर  परिजन वहां पर पहुंचे तो जोगेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। वारदात के समय जोगेंद्र का बेटा और भतीजा आसपास ही खड़े थे। भतीजे की एक अंगुली में छर्रा भी लगा है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  चेन स्नेचिंग घटना पर SSP NAINITAL का कड़ा रुख* *सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को किया निलंबित* *शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं*

 

एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल भी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि गर्दन, छाती और पेट में पांच गोलियां लगी हैं। हत्या के मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। उधर, पुलिस की माने तो पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के मामले में शक की सुई आसपास ही घूम रही है।