उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कल्पतरू द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया धूम धाम से

Spread the love

कल्पतरू द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया धूम धाम से

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

गर्मी के कारण जहाँ आज़ लोग परेशान हो रहे है वही उन्हें सीतलता प्राप्त करने के लिए कही ना कही पेड़ो का सहारा लेना पड़ रहा है, कोई बात कर रहा है AC लगाने से गर्मी बढ़ गयी है या कोई कहता है गाड़ियों के धुवे से पर्यावरण अशुद्ध हो रहा है, लेकिन कोई भी पर्यावरण को बचाने के लिए सुध लेने वाला नहीं, आपको सोशल साइड पर लाखो लोग मिल जायेंगे जो पर्यावरण को बचाने और पेड़ लगाने की बात तों करेंगे लेकिन पेड़ लगाएंगे नहीं, ेएक दूसरे से कहेंगे जरुर लेकिन स्वयं अपनी तरफ से कुछ करेंगे नहीं,लेकिन इन सभी बातो को दरकिनारे करते हुवे आज़ भी रामनगर की ेएक संस्था ऐसी है

यह भी पढ़ें 👉  नदियों में इस वर्ष खनन चुगान कार्य शुरू करने से पहले सभी सम्बंधित औपचारिकता पूरी करें। जिलाधिकारी *

 

 

जो पिछले 11 सालो से लगातार लाखो पेड़ लगा चुकी है और आज़ भी लगा रही है, ेएक ऐसी संस्था जो हर बार पेड़ लगाने के मौक़े ढूढ़ती है, उनका हर त्यौहार, जन्मदिन, शादी की खुशियाँ या किसी अपनें के जाने का गम ये संस्था साँथ मिलकर मनाती है, यहाँ लाखो लोगो के जाने के बाद उनकी याद को संभाले हुवे और किसी के जन्मदिन पर प्रत्येक दिन उसके बढ़ते और फलते फूलते परिवार की कहानी कहने वाले हजारों पेड़ है, जिन्हे ये संस्था अपना परिवार जैसा समझ उनके इन पेड़ो की देखभाल करती है।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक आस्था का संगम: श्री हनुमान धाम स्थापना दिवस का विशाल आयोजन।

 

 

अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा जिन्हे ग्रीन मैन के अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है इस संस्था के कर्मठ और जुझारू व्यक्ति है जो पूर्णतः इस संस्था पर अपनें को न्योछावर किये हुवे है, उनकी ही सोच और पहल से ये टीम कई जगह अपना नाम अंकित करा चुकी है, टीम के लगभग 55 सदस्य है,संस्था मे पुरुष व महिलाए मिलकर सभी कार्यों मे बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते है,संस्था द्वारा आज़ पुनः विश्व प्रकृति पर्यावरण दिवस पर सुबह 11 पौंधे व सायकालीन 7 पोंधे लगाए गए,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर श्री आयुष पोदार व एस बी आई लाइफ इन्शुरन्स के एरिया मैनेजर राजवंत तड़ियाल जी रहे,आज़ कार्यक्रम मे भूपेंद्र मेहरा, डिप्टी सिंह, जगजीत सिंह,रमेश चंद्र पाण्डेय, भुवन सिंह डंगवाल,टीटू भाई,रमेश बिष्ट,रूचि टर्रे,नीरजा बिष्ट,पर्मिला जोशी,माया पांडे, कमला बुधोरी,सुमन बुधोरी, गोदावरी गोस्वामी, अंजू अग्रवाल, रितु मवाड़ी,कई अन्य लोग मौजूद रहे।