उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पाटकोट में महिलाओं का धरना प्रदर्शन 21वें दिन भी जारी, कार्रवाई का इंतजार।

Spread the love

पाटकोट में महिलाओं का धरना प्रदर्शन 21वें दिन भी जारी, कार्रवाई का इंतजार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर (नैनीताल), 21 अप्रैल 2025
पाटकोट क्षेत्र में महिलाओं का धरना प्रदर्शन आज 21वें दिन में प्रवेश कर गया है। महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ वे लगातार आवाज उठा रही हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  शीतकालीन यात्रा चरम पर, पांडुकेश्वर में भगवान उद्धव और कुबेर जी की हो रही विशेष पूजा

स्थानीय लोगों का कहना है कि शान प्रसाद द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। वहीं, आबकारी निरीक्षक रामनगर की ओर से भी अब तक कोई मूवमेंट या औपचारिक जांच शुरू नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किया स्किल हब सहसपुर का निरीक्षण, एक माह में पूर्ण क्षमता उपयोग के निर्देश

महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं और “ऊपर से आदेश नहीं है” कहकर कार्रवाई से बच रहे हैं। धरना स्थल पर महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।