उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर महाविद्यालय में आईआईटी दिल्ली द्वारा वर्चुअल लैब कार्यशाला का हुआ आयोजन

Spread the love

रामनगर महाविद्यालय में आईआईटी दिल्ली द्वारा वर्चुअल लैब कार्यशाला का हुआ आयोजन

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू आईसीटी के अन्तर्गत आईआईटी दिल्ली के संचालन में इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने किया।नोडल अधिकारी वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो.एस.एस.मौर्य ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन एवं फिल्म पटकथा लेखक कमलेश पाण्डे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

 

 

आईआईटी दिल्ली से आये मुख्य वक्ता चन्दन कुमार व जस्सी प्रसाद ने विद्यार्थियों को लैब डेमोंस्ट्रेशन के विषय में विस्तार से व्याख्यान दिया।उन्होंने कार्यशाला में ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से विज्ञान लैब से सम्बन्धित विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं वर्तमान सन्दर्भ में बहुउपयोगी बताया। कार्यशाला में विज्ञान संकाय के रामनगर,बाजपुर, नैनीडांडा और काशीपुर के महाविद्यालयों के विद्यार्थी व नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें डॉ.विवेक केड़िया काशीपुर, डॉ.ललित कुमार बाजपुर, डॉ.मंजु यादव नैनीडांडा तथा रामनगर महाविद्यालय से वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ.पी.सी. पालीवाल,रसायन विज्ञान विभाग से प्रो.जे.एस.नेगी, डॉ.नवभा जोशी,डॉ.मनोज नैलवाल, गणित विभाग से डॉ.प्रमोद जोशी,जन्तु विज्ञान विभाग से डॉ.भावना पन्त,डॉ.रागिनी गुप्ता, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ.सुभाष चन्द्र,डॉ.आलोक कण्डारी,शोधार्थियों में नेहा दास, हेमा नेगी,फरत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग ने चलाया स्कूल वाहनों के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान *जनपद नैनीताल में 154 वाहनों के चालान एवं 10 वाहन सीज*

 

 

कार्यशाला में लगभग चार सौ विद्यार्थी ऑनलाइन तथा डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने ऑफलाइन प्रतिभाग किया।आनन्द बल्लभ रिखाड़ी,धर्म सिंह व दीपक सिंह का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सुरक्षा को सुदृढ़ किये जाने हेतु “ऑपरेशन मानसून के तहत संयुक्त/विशेष सघन गश्त" अभियान चलाया गया।