जरा हटके रामनगर

विनोद बुधानी ने चलाया ग्राम क्यारी में नेचर जन जागरूप कार्यक्रम।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

विश्व जैव विविधता दिवस २२ मई २०२३ के उपलक्ष में ग्राम क्यारी में बिड़ला विद्या निकेतन के विद्यार्थियों के साथ जैव विविधता पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण एव जन चेतना था। जिसमें 102 स्कूली बच्चों ने प्रकृति सरंक्षण के गुर सीखे। कार्यशाला में “एडवेंचर वाइल्ड कॉर्बेट (विनोद बुधानी) ने अपना अनुभव, सरंक्षण की परंपरा और जिम्मेदार मानव व्यवहार पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

 

 

कार्यशाला में क्यारी के नेचर प्रेमियों द्वारा पर्यावरण सखीयों ने ठोस अपसिस्ट कचरा नियंत्रण व रखरखाव पर विचार साझा कर ग्राम क्यारी के आसपास व वन छेत्र व गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दिवस को संपन्न बनाने में तराई वन प्रभाग (बैलपराव रेंज) के वन दरोगा बद्री दत्त भट्ट जी वन रक्षक कल्याण सिंह मेहरा जी, हरीश आर्या, रामनगर वन प्रभाग की देचोरी रेंज की टीम , कुमाऊं माटी फाउंडेशन , व ग्राम प्रधान नवीन सती , Trips Planner India भरपूर सहयोग किया उसके बाद ग्राम प्रधान v नेचर प्रेमियों द्वारा बच्चो को प्रमाण पत्र वितरण भी किए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में क्रेता विक्रेता कार्यशाला का आयोजन

 

 

एडवेंचर वाइल्ड के संचालक विनोद बुधानी ने बताया की बच्चो को नेचर के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे युवा पीड़ी w बुजर्गो की बीच की कुंजी है । बच्चो को नेचर सफाई के साथ साथ बच्चो को एडवेंचर एक्टिविटी, नेचर वॉक , टीम विल्डिग गेम भी कराए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 10 व्यक्तियों को सट्टा खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

 

इन स्कूल बच्चो को क्यारी में लाने में अहम सहयोग Trips Planner India New Delhi का विशेष सहयोग मिला इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवेंचर वाइल्ड कॉर्बेट के संचालक विनोद बुधानी व नेचर प्रेमी टीम बलवंत बिष्ट , मनीष सती ,योगी बोहरा ,निहाल सिंह ,पंकज बोहरा ,नीरज सती , कैलाश सती , हिमांशु तिवाड़ी ,विजय पवार का विशेष योगदान प्राप्त हुवा।