जरा हटके रामनगर

अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विभागीय टीम व पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के साथ उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर में सिंचाई विभाग की जमीन व नहरो पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हो गए हैं सोमवार को विभाग के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विभागीय टीम व पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के साथ उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की इसके अलावा धनपुर चौराहे पर भी एक व्यक्ति द्वारा सिंचाई नहर पर अवैध अतिक्रमण किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

 

उन्होंने बताया कि इन दोनों अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि सिंचाई नहरो व विभागीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा तथा विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।