उत्तराखंड रामनगर

रामनगर में भीषण सड़क हादसा, बस का ब्रेक फेल होने से दो हताहत”

Spread the love

रामनगर में भीषण सड़क हादसा, बस का ब्रेक फेल होने से दो हताहत”

 

 

रामनगर (उत्तराखंड) में रविवार को धनगढ़ी नाले के पास एक यात्री बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी ने चमकाया रामनगर का नाम — राज्य चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण व तीन कांस्य पदक।

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस धनगढ़ी नाले के मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर नाले के किनारे टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर गिरी प्रशासन की गाज — पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई

 

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। फिलहाल घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।