उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

21.01.2024 को ध्वज यात्रा कार्यक्रम के दौरान रामनगर शहर (जनपद नैनीताल) का यातायात / डायवर्डजन / पार्किंग प्लान…..

Spread the love

21.01.2024 को ध्वज यात्रा कार्यक्रम के दौरान रामनगर शहर (जनपद नैनीताल) का यातायात / डायवर्डजन / पार्किंग प्लान…..

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पदाक

श्री रामलला विराजमान महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 21.01.2024 को ध्वज यात्रा कार्यक्रम के दौरान रामनगर शहर (जनपद नैनीताल) का यातायात / डायवर्डजन / पार्किंग प्लान…..

श्री रामलला सेवक मण्डल, रामनगर के द्वारा रामनगर क्षेत्र में श्री रामलला विराजमान महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21.01.24 को ध्वज यात्रा कार्यक्रम के दौरान समय 14.00 बजे रामामन्दिर रामनगर से रामलला का डोला निकाला जाएगा। जिसका मार्ग निम्नवत रहेगा-

 

रुट

रामा मन्दिर से प्रारम्भ होकर बालाजी मन्दिर रोडवेज – एल०आई०सी० रोड स्टेट बैंक चौराहा तिराहा – जसपुरिया लाईन पाँचो गली मैन बाजार नन्दा लाईन रामा मन्दिर पर समापन। कोसी बैराज डिग्री कॉलेज (जहाँ पर एकत्रीकरण) लखनपुर – कोसी रोड रानीखेत रोड एम०पी०आई०सी० – नगरपालिका जसपुरिया लाईन वापस रानीखेत रोड भवानीगंज- वापसडा यवर्जन प्वाइंटल खनपुर चुंगी, शिवलालपुर चुगी, कार्बेट किंगडम, नये पुल का पूर्वी किनारा

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

 

 

1. समस्त चार पहिया/भारी वाहन जो काशीपुर से गर्जिया को जाएगे उक्त वाहन चोरपानी होते हुए कोटद्वार रोड से लखनपुर से गर्जिया को जाएगे।

2. गर्जिया से काशीपुर की तरफ को जाने वाले वाहन लखनपुर चुंगी से बाया कोटद्वार रोड होते हुए चोरपानी से शिवलालपुर चुंगी से काशीपुर को जाएगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद

 

 

 

3. गर्जिया से हल्द्वानी नैनीताल की तरफ जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार लखनपुर से बाया रानीखेत रोड से कार्बेट किंगडम से नया पुल होते हुए लखनपुर से बाया डिग्री कालेज होते हुए कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी को जाएगे।

 

 

 

4. काशीपुर से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार शिवलालपुर घुँगी से कार्बेट किंगडम से नया पुल होते हुए तथा शिवलालपुर मुंगी से चोरपानी से कोटद्वार रोड लखनपुर कोसी बैराज होते हुए हल्द्वानी को जाएगे।

 

 

 

5. हल्द्वानी नैनीताल से काशीपुर को जाने वाले वाहन ध्वज यात्रा की वर्तमान स्थिति के अनुसार कार्केट किंगडम होते हुए भवानीगंज से तथा कोसी बैराज होते हुए लखनपुर होते हुए शिवलालपुर चुंगी होते हुए काशीपुर को जाएगे।

यह भी पढ़ें 👉  🌿 कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह 2025 का भव्य समापन

 

पार्किंग व्यवस्था

ध्वज यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रृद्धालुओं के वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था डिग्री कॉलेज के सामने होगी।

नोट – दि0 21.01.24 को बाजार की पाँचो गली, नन्दा लाईन व कोटद्वार रोड पर कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं किया जाएगा तथा रामनगर की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि यातायात का दबाव अपेक्षित होने के कारण अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।