जरा हटके रामनगर

यातायात व्यवस्था सुगम किए जाने हेतु 35 स्लाइडिंग बैरियर तथा साइन बोर्ड ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल पीरुमदारा व नॉर्दन प्लाईबुड रामनगर द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 6/1/2023 को ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल पीरुमदारा व नॉर्दन प्लाईबुड रामनगर द्वारा यातायात पुलिस रामनगर को रामनगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम किए जाने हेतु 35 स्लाइडिंग बैरियर तथा साइन बोर्ड दिए गए उक्त बरामद स्लाइडिंग बैरियर को रानीखेत रोड पर वनवे किए जाने हेतु तथा साइन बोर्ड को काशीपुर रोड में दुर्घटना संभावित स्थानों पर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

 

 

 

यातायात कार्यालय से TI आदेश कुमार, HCTP दुर्गा पुरी गोस्वामी, TP जीत सिंह, HG प्रमोद कुमार , HG पप्पू सिंह, तथा HG भूपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल, आंगनवाड़ी और खेल: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने तय की विकास की टाइमलाइन