उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

विशेष व्याख्यान के शीर्षक: “समाजशास्त्र में भविष्य निर्माण”

Spread the love

विशेष व्याख्यान के शीर्षक: “समाजशास्त्र में भविष्य निर्माण”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में समाजशास्त्र विभाग द्वारा समाजशास्त्र विषय में भविष्य निर्माण शीर्षक पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय मासी के प्राचार्य एवं प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रोफेसर ए.पी.सिंह ने छात्र-छात्राओं को समाजशास्त्र विषय में भविष्य बनाने हेतु कई आवश्यक सूचनाओं तथा सूत्रों को विभिन्न समकालीन उदाहरणों सहित समझाया।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने हल्द्वानी में किया पीस कमिटी की बैठक का आयोजन*

 

 

व्याख्यान के दौरान छात्र छात्राओं में उत्पन्न जिज्ञासाओं तथा छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इससे पूर्व व्याख्यान का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे ने किया। उन्होंने व्याख्यान में आये सभी छात्र छात्राओं को सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों में इस विषय को लेकर रोजगार प्राप्ति के अवसर तथा अवसर को प्राप्त करने की पद्धतियां, प्रबंधन, आवश्यक पुस्तकों तथा ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शिक्षण सामग्री को कैसे प्राप्त किया जाए इस संदर्भ में संबोधित किया।साथ ही

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में रंग, होली में खुशी – पुलिस मुखिया प्रहलाद मीणा संग पुलिस कर्मियों का होली जश्न!"* *होली पर्व में SSP मीणा का अलग अंदाज, पुलिस जवानों के प्रति प्रेरणादायक कदम*

 

 

 

विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।अन्त में विभाग प्रभारी डॉ.सुमन कुमार ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रो.एस.एस.मौर्य, डॉ.योगेश चन्द्र, डॉ.डी.एन.जोशी, डॉ.विजयानन्द मौजूद रहे।मंच संचालन डॉ.अल्का राजौरिया ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन स्कूल के छात्र श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED में हासिल की AIR 49, क्षेत्र में हर्ष की लहर।