सभासद द्वारा कार्यकम मे दीप प्रज्वल्लित कर किया गया शुभारम्भ।
रोशनी पाण्डेय- प्रधान संपादक
पर्वतीय सभा लखनपुर (रामनगर) के द्वारा संचालित 10 दिवसीय निशुल्क संगीत एवं थिएटर कार्यशाला के 5 वें दिन के सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम लोकप्रिय सभासद श्री भुवन चन्द्र डंगवाल जी के द्वारा किया गया। डंगवाल जी सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेते है।
डंगवाल जी ने बताया किस प्रकार संगीत के क्षेत्र में भी नाम कमाया जा सकता है। बच्चों को अपनी ओर से डंगवाल जी ने स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया..कार्यक्रम में बच्चों को संगीत सिखाने हेतु आयुष म्यूजिक एंड डांस अकैडमी के निर्देशक प्रकाश कोटवाल जी तथा थिएटर की बारीकियों को श्री ललित बिष्ट तथा मानसी रावत आदि ने अपनी सहभागिता की…कार्यक्रम में सभा की ओर से अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी जी,महामंत्री श्री हेम चन्द्र पाण्डे, श्रीमती लता कठायत, श्रीमती योगिता पाण्डे, जगदीश तिवारी, डॉ चंद्रा जोशी आदि उपस्थित रहे…